Hindi, asked by yessicaguda, 2 months ago

अपने भवन की शोभा बढ़ाने के लिए माधव दास ने चिड़िया के साथ कैसा व्यवहार किया? ​

Answers

Answered by maninargana
1

Answer:

shuttle hdkskzodnnexi idisnc irene jdnebu is EU I w9owjdic eici e di

Answered by mithu456
0
उत्तर:इसे सुनें
माधवदास की बड़ी कोठी, सुंदर बगीचा, रहने का ठाठ-बाट रईसों जैसा था। चिड़िया के साथ वार्तालाप में कहना कि तेरा सोने का पिंजरा बनावा दूंगा और उसे मालामाल कर देने की बात कहता है। इसके अलावा वह स्वयं स्वीकार करता है। कि उसके पास कई कोठियाँ, बगीचे और नौकर-चाकर हैं।

व्याख्या:माधवदास ने संगमरमर की नयी कोठी बनवाई थी और उसके सामने सुहावना सा एक बगीचा भी लगवाया था। उन्हें धन की कोई कमी नही थी। उन्होंने चिड़िया को धन का, सोने का पिंजरा और मोतियों की झालर का भी लालच दिया और कहा की चिड़िया जो मांगे वो सब दे सकते हैं। इन बातों से पता चलता है की माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था।

Similar questions