Hindi, asked by abhinav1512090, 2 months ago

अपनी बस्ती को स्वच्छ रखने हेतु कल्याण समिति के सचिव होने के नाते इससे
सम्बंधित सूचना 40-50 शब्दों में लिखिए।
need the answer quick plss help!!!!​

Answers

Answered by vanshikagandhi03
18

Answer:

समिति के सभी सदस्यों एवं बस्ती के लोगों को सूचित किया जाता है कि 20 मार्च 2020 को सुबह 10 : 00 बजे हमारी बस्ती के प्रांगण में बस्ती को स्वच्छ रखने के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधी नियमों व बस्ती की साफ-सफाई के लिए उचित प्रबंधन करने हेतु चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेकर बस्ती को स्वच्छ बनाए रखने मे अपना सहयोग दें।

Similar questions