अपने बड़े भाई को एक पत्र लिखिए जिसमें उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया हो की आप उच्च शिक्षा के लिए किसी बड़े संस्थान में जाना चाहते हैं।
Answers
Answered by
78
अजय कुमार,
आदरणीय भ्राता श्री,
सप्रेम नमस्कार,
मैं यहाँ ठीक हूँ और आप एवं माँ और पिताजी सब कैसे है | मेरी 12विं के इम्तिहान खतम होने वाले है|मै आपको बताना चाहता हु की आगे की उच्च शिक्षा के लिए मै किसी बड़े संस्थान मैं जाना चाहता हूँ| मुझे 12विं के बी.टेक करनी है मैं चाहता हूँ की मैं आगे की पढ़ाई के लिए बहार जा के बड़े संस्थान से करना चाहता हूँ| यहाँ के कालेज पे बी.टेक नहीं है और मुझे तकनीकी विषय मैं मुझे अपना भविष्य बनाना है| मैं चाहता हूँ आप इस बारे मैं सोचे और विचार करें मुझे आगे पढ़ने ले लिए भेजे. भ्राता श्री आप माँ और पिता को भी बताना और समझाना| पत्र का नियमित जवाब देते रहिये | आपके आशीर्वाद की कामना है |
आपका स्नेहपात्र,
कृषण
Similar questions