अपने बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र
Answers
Answered by
3
Explanation:
एन . एच 90
दिल्ली जमना विहार
दिनांक : 28-03-2021
प्रिय अनुज राहुल ,
शुभाशीवाद ।
- पिछले दिनों तुम्हारा पत्र मिला । पत्र में तुमने मुझसे 25 अगस्त को राँची आने की गुजारिश की है । मुझे याद है कि 30 अगस्त को तुम्हारा जन्म - दिन है और इसलिए तुमने घर आने के लिए लिखा जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मैं तुम्हें घर्दिक बधाई देता हूँ । मैं ईश्वर से कामना करता हूँ तुम्हारा भावी जीवन सुखद , तथा मंगलमय हो l
घर में सभी को ययायोग्य प्रणाम
तुम्हारा भाई
हर्ष
आशा है आपकी मदात होगी
Similar questions