अपने बड़े भाई को खेलों में पुरस्कार पाने पर बधाई देते हुए
पत्र लिखिए
Answers
Answer:
अपने बड़े भाई को क्रिकेट में पुरस्कार पाने पर बधाई देते हुए पत्र लिखें
स्थान पटना
दिनांक 1 मार्च 2020
आदरणीय भैया जी
सादर प्रणाम
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं आपको इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि हम लोगों को जब यह खबर मिली कि आप क्रिकेट में विजेता हुए हैं तब हम सब अति प्रसन्न है । अब लोगों को इतनी खुशी हुई कि हम उसे बयां नहीं कर सकते । मां और पिता जी सभी लोग इतने खुश हुए कि सभी लोगों ने लड्डू बांटे और खाए । मुझे पता है तुम जब आओगे तो हम सब मिलकर एक पार्टी रखेंगे और उसे खूब इंजॉय करेंगे । आप सभी को आप पर गर्व है ।
आपका छोटा भाई
अर्जुन
Answer:
सेक्टर 2 विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई,
अनूप आशा करता हूँ तू ठीक होगा । सबसे पहले तो मैं तुम्हें ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिलने के लिए तुम्हें बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सब को बहुत प्रसन्नता हुई और गर्व भी महसूस हो रहा है तुमने प्रथम स्थान प्राप्त किया | आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे और अपना ख्याल रखना ।
तुम्हारा बड़ा भाई,
रोनित |