अपने बड़े भाई को पदोन्नति के लिए बधाई देने पर संदेश
Answers
Answer:
mark me as brainliest .I want to go to next level
अपने बड़े भाई को पदोन्नति के लिए बधाई देने पर संदेश निम्न प्रकार से लिखा गया है।
बधाई संदेश
दिनांक :22/08/22
आदरणीय भाई साहब
आपकी अपने कार्यालय में पदोन्नति हुई। आपको बहुत बहुत बधाई हो। पदोन्नति की शुभकामनाएं स्वीकार करें। यह आपके कठिन परिश्रम व लगन का ही परिणाम है। आपका भविष्य अति उज्जवल हो , ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। आपकी इसी प्रकार दिन दूनी व रात चौगुनी प्रगति हो।
आपका अनुज।
बधाई संदेश के अन्य उदाहरण
मित्र को उसके जन्म दिन के अवसर पर बधाई संदेश भेजें।
बधाई संदेश
दिनांक : 22/08/22
प्रिय आकाश
तुम्हे जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई हो, भगवान की कृपा तुम कर हमेशा बनी रहे, तुम जीवन में हर कार्य में सफलता प्राप्त करो, तुम्हारी आयु सौ वर्ष हो ऐसी भगवान से प्रार्थना है।
तुम्हारा मित्र विनोद।
मित्र को भाई के विवाह में निमंत्रण देने हेतु संदेश।
निमंत्रण संदेश
दिनांक : 22/8/22
प्रिय मिहिर
मेरे भाई साहब का विवाह दिनांक 12/9/22 के दिन होना तय हुआ है, इस अवसर पर तुम्हे सपरिवार निमंत्रण है। कृपया अवश्य इस मौके पर पधारना ।
विवाह का स्थान : होटल लीला पैलेस , जुहू, मुंबई।
तुम्हारा मित्र अविनाश।
#SPJ2
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/49118926
https://brainly.in/question/16555590