Hindi, asked by preetivashisht, 6 months ago

अपने बड़े भाई के विवाह का निमंत्रण अपने मित्र को देने के लिए एक निमंत्रण पत्र लिखें​

Answers

Answered by vadhersonal16
171

Answer:

BHAI KE VIVAH PAR APNE MITRA KO PATRA

अपने मित्र/सहेली को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण-पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

05 अक्तूबर, 20XX

प्रिय सखी

स्नेह!

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।

कार्यक्रम

दिनांक 20 अक्तूबर, 20XX

घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं

बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं

स्थान: घर का आँगन

दिनांक 21 अक्तूबर, 20XX

स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं

स्थान: अशोक होटल, कोलकाता

तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।

शेष तुम्हारे मिलने पर।

तुम्हारी सखी

क। ख।

Answered by mayankjoshi123a
84

Explanation:

प्रिय मित्र

तुम्हे यह जानकार अति हर्ष होगा कि मेरे बड़े भाई कौशल का शुभविवाह 5 फरवरी को होना निश्चित हुआ है . बारात बस द्वारा प्रातः 4 बजे सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेगी . विवाह की इस शुभबेला पर तुम सपरिवार आमन्त्रित हो . कृपया निश्चित तिथि से एक -दो दिन पूर्व आकर कृतार्थ करें ,जिससे हम सब मिलकर विवाह के उत्सव का आनंद ले सकें.

Similar questions