अपने बड़े भाई के विवाह पर मित्र को पत्र लिखें
Answers
Answered by
16
Answer:
Explanation:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 4 नवंबर 2020
प्रिय अभिषेक,
मधुर स्मृति
तुम्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई विजय कुमार का शुभ विवाह दिल्ली के सेठ लालाराम की सुपुत्री सीमा से इसी मास की 24 तारीख को होना निश्चित हुआ है। इस विवाह में तुम जैसे सभी मित्रों तथा बंधुओं का शामिल होना आवश्यक है। तुम्हें भाई साहब की बारात में भी चलना पड़ेगा। विवाहोत्सव का निमंत्रण कार्ड संलग्न है। आशा है, तुम 22 अप्रैल को यहाँ अवश्य पहुँच जाओगे।
तुम्हारा मित्र
रमन
please mark as brainliest if it helps
Similar questions