अपनी बड़ी बहन की शादी पर जाने के लिए अवकाश पत्र
Answers
Answer:
सेवा में ,
प्रधानाचार्या ,
सेंट मेरी पब्लिक स्कूल ,
गुरुजी कॉलोनी , राँची ।
विषय – बहन की शादी के कारण अवकाश के संबंध में ।
महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा छठी ‘ ए ‘ का छात्र हूँ । मेरी बहन का शुभ विवाह दिनांक 15 मार्च , 20… को होने जा रहा है । इस अवसर पर मेरा घर पर रहना नितांत आवश्यक है ।
अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे दिनां …….. से दिनांक ……. तक का अवकाश प्रदान किया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
YOGESH
कक्षा – छठी ‘ ए ’
Answer:
सविनय निवेदन है कि दिनांक 20 जून को मेरी बहन की शादी है। मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर पर शादी की तैयारियों में मदद करने एवं विवाह में उपस्थित रहने के लिए चार दिनों के अवकाश की जरूरत है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि मुझे 18 जून से 21 जून तक छुट्टी प्रदान करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।