Hindi, asked by manyatyagi4300, 6 hours ago

अपनी बड़ी बहन के विवाह पर दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना- पत्र लिखो।​

Answers

Answered by vskale1950
18

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

आदर्श पब्लिक स्कूल,

शकरपुर, दिल्ली।

विषय – बहन के विवाह हेतु 5 दिन की छटटी के लिए प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

निवेदन यह है कि 11 नवंबर को मेरी बड़ी बहन का विवाह है। इस हेतु मुझे 5 दिन की छुट्टी चाहिए। मैं 8-11-08 से 12-11-08 | तक अवकाश चाहता हूँ, ताकि अपनी बहन के विवाह के कामका में मैं भी कुछ हाथ बँटा सकूँ और विवाह के उत्सव का आनंद उठा सकू।

से प्रार्थना है कि आप मुझे 5 दिन का अवकाश देने की कृपा और मेरी बहन के विवाह में आप भी अवश्य आइएगा। मझे बड़ी प्रसन्नता होगी।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

दिनांक ………..

Explanation:

write your name and class also

Answered by anchalthakuranchal85
7

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

‌‌राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पिठौरिया।

विषय:- दो दिनों की छुट्टी के संबंध में।

महाशय

सविनय निवेदन यह है कि मेरी बड़ी बहन की शादी

में जाने के कारण मुझे दिनांक 05/06/2021 से 06/06/2021 तक की छुट्टी चाहिए।

अतः महोदय से निवेदन यह है कि मेरी दो दिनों की छुट्टी माफ की जाए। इस कार्य हेतु मैं हमेशा आपकी आभारी बनी रहुंगी। ‌‌

‌ धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम -

‌‌ वर्ग -

रोल नं -

दिनांक -

Similar questions