Hindi, asked by subhra2710, 5 days ago

अपनी बड़ी बहन का विवाह तय हो जाने a समाचार देते हुए दिल्ली में रहने वाले अपने चाचा जी को पत्र लिखिए।

शब्द सीमा 80-100 होनी चाहिए।​

Answers

Answered by itzPapaKaHelicopter
2

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

20 ,किशनगढ़ ,

दिल्ली

दिनांक 16 अगस्त, 2019

पूजनीय चाचा जी,

सादर चरण स्पर्श।

पूजनीय चाचा जी आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बड़ी बहन की विवाह तय हो गया है पिछले हफ्ते मंगलवार को लड़का समीत परिवार के कुछ सदस्य मेरी बड़ी बहन को देखने आए थे। जिसमें तय हुआ कि मेरी बड़ी बहन का विवाह अगले महीने 25 तारीख को होगा और यह विवाह धूमधाम से होगा पूजनीय चाचा जी आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि लड़का व लड़का के माता-पिता दहेज के खिलाफ है इसलिए यह विवाह एक अच्छी तरह सफल हो हमने इस विवाह का पूजा भी करवाया है।

अतः पूजनीय चाचा जी आपसे आग्रह है कि मेरी बड़ी बहन के विवाह में अवश्य आए तथा परिवार समित।

चाची जी को चरण-स्पर्श, रोहन-मोहन को प्यार।

आपका भतीजा,

सुरेश कुमार

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 \\  \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{gold} {\red(ANSWER ᵇʸ ⁿᵃʷᵃᵇ⁰⁰⁰⁸}

Answered by TheEternity
2

\boxed{\bf{\large{\ {\red{दियागया \: प्रश्न :-}}}}}

अपनी बड़ी बहन का विवाह तय हो जाने a समाचार देते हुए दिल्ली में रहने वाले अपने चाचा जी को पत्र लिखिए।

शब्द सीमा 80-100 होनी चाहिए।

\boxed{\bf{\large{\ {\red{आवश्यक \: उत्तर  :-}}}}}

मोगरा विला,

अँधेरी, मुंबई

दिनांक - २७ अप्रिल २०२१

आदरणीय चाचाजी,

सादर प्रणाम | आशा करती हूं आप, चाची, और रेहान वहाँ दिल्ली में अच्छे होंगे | हम सब भी यहाँ ठीक है | आपको यह जानकर खुशी होगी कि मेरी बड़ी बहन रोशनी की शादी तय हो गई है। मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर मैं में आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित करती हूं ।

सब ने मिलके यह फैसला किया है की शादी २५ मई २०२१ को होगी | हमने अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया है। आशा करती हूं की हम आपसे भी मिल पाए | मैं चाहती हूं कि आप, चाची, और रेहान विवाह से कुछ दिन पहले आ जाओ, दीदी और सारे परिवार वालों को भी अच्छा लगेगा |

मुझे आशा है कि आपसब इस अवसर का पूर्ण आनंद लोगे | बारात और शादी के अन्य कार्य कर्म कार्ड में बेझ दिए है |

आपकी प्रतीक्षा में

आपकी भतीजी

ज़ोया

Similar questions