Hindi, asked by hardeepwalia, 9 months ago

अपने चाचा जी को छोटे भाई के जन्मदिवस पर आमंत्रित करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखें ​

Answers

Answered by Anonymous
2

कौशिक एन्क्लेव,

दिल्ली।

दिनांक 15 मार्च, 20XX

प्रिय चाचा मुकेश,

शुभाशीर्वाद।

पिछले दिनों आपका पत्र मिला। पत्र में आपने मुझसे 20 मार्च को दिल्ली आने की गुजारिश की हैं। मुझे याद हैं कि 20 मार्च को मेरे छोटे भाई का जन्म-दिन हैं और इसलिए आपने मुझे घर आने के लिए लिखा हैं। जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में मैं अपने छोटे भाई को हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं प्रभु से यही कामना करता हूँ कि उसका भावी जीवन सुखद एवं मंगलमय हो। ईश्वर तुम्हारी सम्पूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करे।

इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में मैं उसके लिए चुनी हुई कुछ पुस्तकों का उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। मुझे विश्वास हैं कि उसे पुस्तकों में निहित ज्ञान को ग्रहण करके प्रगति के पथ पर आगे बढ़ोगे। अपनी व्यस्तताओं के चलते मैं इस बार उसके जन्म-दिन के उपलक्ष्य में वहाँ पर उपस्थित नहीं हो सकता, आशा हैं इसे अन्यथा नहीं लोगे। मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ हैं।

घर में सभी को यथायोग्य प्रणाम।

तुम्हारा भतीजा

नरेन्द्र

darkgalaxy2020

мαяk αs вяαıηłısт ρłєαsє вєcαυsє ı ηєє∂ ıт ѵєяy мυcн

Similar questions