अपने चाचा जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
Hope it's help you dear ❤️
चाचा जी को जन्मदिन की बधाई का पत्र
सी - 147 आदर्श नगर,
मुंबई,
दिनांक- 23/जनवरी/2023
आदरणीय चाचा जी।
सादर प्रणाम।
विषय- चाचा जी के जन्मदिन पर ढेरसारी शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए पत्र।
प्रिय चाचा जी हम सब यह यहां पर सब कुशल है और आशा करता हूं कि आप भी वहां सकुशल होंगे। कल ही मुझे पिताजी द्वारा आपके जन्मदिन के विषय में ज्ञात हुआ। यह जानकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई कि आपका जन्मदिन आ रहा है।
आपकी जिंदगी में नई रोशनी आए और आप सितारों सा चमके इस जन्मदिन के अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है कि आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।
हमेशा की तरह ऐसे ही मुस्कुराते रहो भगवान आपके जीवन के हर एक दिन को आपकी तरह ही खूबसूरत बना दे यही मेरी दुआ है।
चाचा जी आपको मेरी और मेरे परिवार के तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और फिर एक बार और आपके चरण स्पर्श।
आपका प्रिय भांँजा
सुरेश कुमार
For more questions
https://brainly.in/question/22371712
https://brainly.in/question/13129635
#SPJ2