अपनी चाची को पत्र लिखकर पिताजी के स्वास्थ्य मे सुधार की सूचना दीजिए l
Answers
Answered by
13
■■"पिताजी के स्वास्थ्य में सुधार आने की सूचना देते हुए चाचीजी को लिखा गया पत्र:"■■
२०१,लक्षद्वीप सोसायटी,
लोकमान्य नगर,
बोरीवली(पू)
मुंबई-४०००६६
दिनांक: ४ फरवरी,२०२०
आदरणीय चाचाजी,
सादर प्रणाम।
आप कैसी है? मैं यहाँ सकुशल हूँ।पिछले बार पत्र में आपने मुझसे पिताजी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था।उसी के जवाब में मैं आपको यह पत्र लिख रही हूँ ।
चाचीजी,पिताजी को कुछ दिनों पहले डेंगू हुआ था।उन्हें अस्पताल में एडमिट करने के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया।अब वे ठीक है।हम सभी उनका बहुत ख्याल रख रहे है,उन्हें समय पर दवाइयां भी दे रहे है।
मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में आपको सूचना देती रहूँगी।चाचाजी को मेरा सादर प्रणाम कहना और छोटे हेमंत को ढ़ेर सारा प्यार।
आपकी भतीजी,
रीया
Similar questions