अपनी चाची को उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
Hope you get helped ?
Explanation:
ए-53, रमेश नगर,
नई दिल्ली ।
दिनांक
आदरणीय चाचाजी
सादर प्रणाम।
आपके द्वारा मेरे जन्मदिन पर भेजा गया उपहार और आशीर्वाद पत्र प्राप्त हुआ। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
उपहार के रूप में आपने जो घड़ी भिजवाई है, वह बहुत ही सुंदर है। यह घड़ी मेरे सभी मित्रों को भी बहुत पसंद आई है। मुझे एक घड़ी की आवश्यकता भी थी, वह आपने पूरी कर दी। इस घड़ी से अब मेरी पढ़ाई का कार्यक्रम निश्चित रहेगा।
जन्मदिन पर आपकी कमी को मैंने बहुत अनुभव किया। आशा है अब आप पूर्णत: स्वस्थ होंगे। चाचाजी को मेरा सादर-अभिवादन कहना। इस शानदार उपहार के लिए एक बार पुनः धन्यवाद।
आपका प्रिय भतीजा
रवि मोहन