अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए पत्र लिखिए जिसमें उसे राष्ट्रपति द्वारा 'वीर बालक पुरस्कार' से सम्मानित किया गया हैं।
Answers
Answer:
नमस्कार मित्र!
गुरूकुल छात्रावास,
छत्तीसगढ,
दिनांक:
प्रिय विष्णु सिंह चौहान ,
बहुत प्यार!
आशा करती हूँ कि तुम यहाँ सकुशल होंगे। कल पिताजी का पत्र आया था। उनसे मुझे ज्ञात हुआ कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा वीर बालक के लिए सम्मानित किया गया है। यह समाचार पढ़कर सर गर्व से ऊँचा हो गया। तुमने एक डूबते हुए बच्चे की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई।
तुमने मनुष्य होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी ईमानदारी से किया। तुमने सही अर्थों में सच्चे मनुष्य होने का कर्तव्य निभाया है। तुम्हारे इस साहसी कार्य के लिए तुम्हारी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। राष्ट्रपति द्वारा तुम्हें सम्मानित करना इस बात का प्रमाण है कि तुम्हारा साहस तुम्हारी उम्र से कई गुना बड़ा था। तुम इस सम्मान के योग्य थे। अपने बहन की ओर से बधाई स्वीकार करो।
तुम्हारे इस सम्मान के लिए मैं बहुत प्रसन्न हूँ। आशा करता हँ तम इसी तरह कार्य करके हमारा नाम रोशन करोगे।
तुम्हारा बहन →वैष्णवी सिंह चौहान
ढेरों शुभकामनाएँ!
Thank you
Explanation :
PLEASE MARK ME AS BRAINLIST