Hindi, asked by parkashmal9784, 1 year ago

अपने छोटे भाई को छात्रावास में मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए एक पत्र लिखिए

Answers

Answered by AbsorbingMan
502

२५,आवाज़ कॉलोनी,

काशीपुर,

दिनांक:________

प्रिय भाई,

स्नेह!

कल ही मुझे तुम्हारे दोस्त का पत्र मिला।पत्र के माद्यम से यह जान कर मुझे अत्यंत दुःख हुआ की तुम्हारा पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लग रहा।तुम हर वक्त शैतानी करते रहते हो।तुम अपने इस व्यव्हार को बदल लो । यह बिलकुल भी ठीक आदत नहीं है।आशा करती हूँ तुम मेरी बात को सही तरीके से समझोगे और अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे अंक ला कर मम्मी- पापा का नाम रोशन करोगे

तुम्हारी बहन

____

Answered by ERICNAYYAR
0

Answer:काशीपुर,

दिनांक:________

प्रिय भाई,

स्नेह!

कल ही मुझे तुम्हारे दोस्त का पत्र मिला।पत्र के माद्यम से यह जान कर मुझे अत्यंत दुःख हुआ की तुम्हारा पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लग रहा।तुम हर वक्त शैतानी करते रहते हो।तुम अपने इस व्यव्हार को बदल लो । यह बिलकुल भी ठीक आदत नहीं है।आशा करती हूँ तुम मेरी बात को सही तरीके से समझोगे और अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे अंक ला कर मम्मी- पापा का नाम रोशन करोगे

तुम्हारी बहन

Explanation:

Similar questions