अपने छोटे भाई को ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग बताते हुए पत्र लिखें
Please tell it will really help and the one who will answer correct I will mark him/her as the brainliest... please
Answers
Answer:
विषय : समय का सदुपयोग और परिश्रम
प्रिय भाई सुनील,
शुभाशीर्वाद!
कल माताजी का पत्र प्राप्त हुआ। यह पढ़कर दुख हुआ कि इस वर्ष की परीक्षा में तुम्हें बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। मुझे यह पता चला है कि इस वर्ष तुमने परिश्रम नहीं किया। इसी का यह परिणाम हुआ है। प्रिय अनुज, जीवन में परिश्रम का बहुत महत्त्व है। परिश्रम के अभाव में कोई कार्य पूरा नहीं होता। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। भाग्य के भरोसे रहने वाले लोग बाद में पछताते हैं । परिश्रमी व्यक्ति को सदैव सुखद परिणाम मिलता है।
प्रिय भाई, समय संसार का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक है। प्रकृति के सारे क्रिया-कलाप समय के अनुसार संपन्न होते हैं। अतः समय के महत्त्व तथा मूल्य को समझो क्योंकि बीता हुआ समय पुनः वापस नहीं आता। समय के सदुपयोग में ही जीवन की सार्थकता है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम समय के महत्त्व को अवश्य समझोगे तथा परीक्षा की तैयारी में समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को सफलता के शिखर पर ले जाओगे।
तुम्हारा अग्रज
शरद
अपने छोटे भाई को ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग बताते हुए पत्र लिखें-
A-187, बदरपुर,
लाल कुआं‚
नई दिल्ली।
दिनांक 12 अगस्त ,
प्रिय छोटे भाई/बहन,
आशा करती /करता हूं कि तुम सकुशल होगें। आज ही तुम्हारे अध्यापक का पत्र मिला था। यह जानकर मुझे बहुत दुःख हुआ कि तुम अपना अधिकतर समय खेल-कूद में निकाल देते हो।
प्रिय भाई/बहन, समय एक बार निकल जाता है तो फिर वापस कभी नहीं आता, समय एक अमूल्य धन है।तुम्हे यह ग्रीष्मावकाश में मौका मिला हैं इसका सदुपयोग करो ।
जो इंसान समय की कदर नहीं करता उसे बाद में बहुत पछताना पड़ता है। जिसने समय की कदर को नहीं पहचाना, उसने बाद में असफलताएं ही पाईं है। समय किसी का भी इंतजार नहीं करता है। समय की धारा बहुत तेज होती है।तुम अपनी कमजोरी पर काम कर सकते हो । कुछ अलग सीख सकते हो जिससे तुम्हे भविष्य में लाभ होगा । अतः जो इसका सही उपयोग करता है, वो आगे एक महान व्यक्ति बनता है।
अभी तुम बहुत छोटे हो, इसलिए मेने यह सब तुम्हे बताने के लिए लिखा है। विद्या से मुंह मोड़ कर तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो। अतः अपने समय का सदुपयोग करो, अपने काम नियमित रूप से करो और मन लगाकर खूब पढ़ो।
तुम्हारी बड़ी बहन/भाई
(नाम)
Project CODE#SPJ2