अपने छोटे भाई को घर पर रहकर नियमित पढ़ाई का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
शर्मा निवास,
न्यू शिमला,
शिमला- 171001
दिनांक 19 जून, 2021
प्रिय छोटे भाई अंशुल,
अंशुल आशा करता हूँ,
तुम छात्रावास में ठीक होगे, तुम्हारा मन अच्छे से लग गया होगा। मैं बड़ा भाई होने का नाते इस पत्र के माध्यम से मैं पढ़ाई का महत्व के बारे में समझाना चाहता हूँ। तुम्हें अच्छे से पता है, आज के समय की करें या कल की कोई भी हो पढ़ाई का महत्व हमेशा रहेगा। जीवन में पढ़ाई हमेशा काम आती है। हम चाहे बुजुर्ग भी हो जाए पढ़ाई हमारे हमेशा काम आती है। पढ़ाई हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती।
पढ़ाई हमारी आत्मविश्वास होता है, पढ़ाई हमें हमारे लक्ष्य तक ले जाती है | पढ़ाई हमें ऊँचाइयों तक ले जाती है। गन लिखे लोगों की बहुत जत हाता Ask your question + हमेशा सब को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित
Explanation:
21-ए, सिविल लाइंस,
सोनीपत।
सितंबर 10, 20....
मेरे प्यारे पुरुषोत्तम,
कल ही मुझे तुम्हारी पढ़ाई की रिपोर्ट मिली। इसने मुझे बहुत दुःखी किया। तुम आंतरिक परीक्षा में लगभग सभी विषयों में फेल हो गए हो। यह एक ध्यान देने वाला विषय है।
तुम्हारे परिणाम बता रहे हैं कि तुम पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हो। मुझे चिन्ता है कि कहीं तुम गलत संगत में न पढ़ गए हो। तुम्हारे एक अध्यापक ने मुझे बताया कि तुम अक्सर कक्षा में से अनुपस्थित रहते हो। तुम पढ़ाई के समय फिल्में देखने जाते हो। पिता जी भी तुम्हारे इस बुरे प्रदर्शन से नाराज हैं। वे एक दिन तुम्हें बड़ा अफसर बनते देखना चाहते हैं। किन्तु उनकी सभी उम्मीदें धुएं की भांति उड़ती नज़र आ रही हैं।
तुम अपने भविष्य के बारे में सोचो। कृपया अपना भविष्य व्यर्थ न करो। यदि एक बार समय बीत गया तो तुम अपनी गलती पर पछताओगे। यह समय कुछ करने का है। अपनी बुरी आदतें छोड़ दो। यही समय है कि तुम अपना जीवन संवारते हो या बर्बाद करते हो।
मुझे आशा है कि तुम चीज़ों को समझोगे तथा पढ़ाई की तरफ ध्यान देना आरम्भ करोगे। शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा प्यारा भाई,
सतिन्द्र।