Hindi, asked by hellrider1065, 1 month ago

अपने छोटे भाई को जो पढ़ाई के लिए घर से दूर रहता है उसे कोरोना सचेत रहते हुए तथा बचाव के उपाय बताते हुए एक पत्र लिखिए |

Answers

Answered by taekookie65
2

Explanation:

प्रिय अनुज

आशा है आप ठीक से होंगे मैं आपको निवेदन करना चाहता हूं कि आप ब्लॉक डाउन के दौरान अपने घर पर ही रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करें इसके अलावा कर आपको जरूरी काम से घर से बाहर निकल गई ना भी पढ़ रहा है तो मास्क लगाकर निकले और दस्ताने पहन कर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जब आप वापस घर में जाएं तो घर के बाहरी हाथ पैर साबुन से धो लें फिर घर में प्रवेश करें और उन कपड़ों को धोने के लिए डाल दें और खुद ना आए तब जाकर परिवार में शामिल हैं तो इन सुझाव को आपको पालन करना है

आपका प्रिय भ्राता

Similar questions