Hindi, asked by Pednekarriddhi44, 9 months ago

अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by UnbelievableGirl36
65

Answer:

Explanation:

पताः .....................

दिनांक: ..................

प्रिय अनुज ,

सप्रेम नमस्कार!

तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है। अतः मैंने तुम्हें पत्र के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं देना उचित समझा। यदि मैं तुम्हारे पास होता तो तुम्हें जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं देता। परन्तु ऐसा नहीं कर पाऊँगा इसके लिए मुझे बहुत खेद हैं। अपने बड़े भाई की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं स्वीकार करो।

मैंने इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए एक उपहार भी भेजा है आशा करता हूँ कि तुम्हें यह उपहार पसंद आएगा। घर में सबको मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा बड़ा भाई,

Similar questions