Hindi, asked by partu347, 11 months ago

अपने छोटे भाई को कम खचर् करने की सलाह देते हुए पत्र

Answers

Answered by Anonymous
27

अपने छोटे भाई को कम खचर् करने की सलाह देते हुए पत्र

मकान न° 27

सेक्टर 34 , विकास नगर

दिल्ली।

विषय : छोटे भाई को कम खर्च करने हेतु सलाह

प्रिय भाई

मुझे पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से तुम्हारी फिजूल खर्च कुछ ज्यादा ही बड़ गई है। तुमने एक महीने में 10,000 रूपए खर्च कर दिए। हमने तुम्हे शहर पढ़ने के लिए भेजा है ना कि ऐसे पैसे बर्बाद करने के लिए। पिताजी तुम्हारी पढ़ाई के लिए भी पैसे बड़ी मुश्किल से जुटाते है और तुम हो कि ऐसे पैसे उड़ा रहे हो। पैसे की अहमियत को समझो और अपनी ये फिजूल खर्ची बन्द करो। बड़े भाई होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मै तुम्हे सामजाऊ। आगे से ध्यान रहे कि कोई फिजूल खर्च ना हो। यदि किसी किताब आदि के लिए पैसे चाइए हो तो बताना , और तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है बताते हुए पत्र लिखना। मां और पापा को तुमसे बड़ी उम्मीद है, उनकी उम्मीद को तोड़ना मत।

तुम्हारा भाई

क.ख. ग

Similar questions