अपने छोटे भाई को करोना महामारी के दौरान सुरक्षा सुझाव हेतु संदेश लिखिए ।
answer fast
Answers
Answer:
34, रोहित कुंज,
पीतम पुरा,
नयी दिल्ली,
06 जुलाई, 2020
प्रिय अनुज,
हम सभी यहां सकुशल हैं । आशा करता हूं तुम्हारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा । पूरी दुनिया में फैल रही कोविड-19 बीमारी के कारण हम सभी तुम्हारे लिए थोड़े चिंतित थे यह एक संक्रामक बीमारी है जो कोरोनावायरस के शरीर में प्रवेश करने से फैलती है। जैसा कि तुम जानते ही हो कि इस बीमारी के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन पाया है इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है ।
अति आवश्यक होने पर ही हॉस्टल से बाहर जाना। अनावश्यक वस्तुओं को छूने से बचना और समय-समय पर हाथ धोते रहना या सैनिटाइजर का उपयोग करना। किसी के संपर्क में आने से पहले मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 2 फुट की दूरी बनाए रखने से हम अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते हैं ।
इन सभी सावधानियों के अलावा इस बीमारी से बचने का रामबाण इलाज है -शाकाहारी और स्वास्थ्यवर्धक भोजन खाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना। मां द्वारा बताए गए काढ़े का नियमित रूप से प्रयोग करना और मन लगाकर पढ़ाई करना। मम्मी, पापा और दादी का तुम्हारे लिए आशीर्वाद और मेरी ओर से प्यार।
तुम्हारा बड़ा भाई,
रजत