अपने छोटे भाई को मोबाइल के दुरुपयोग को बताते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
सदा प्रसन्न रहो ! आशा है कि तुम स्वस्थ व आनंद के साथ होगे . साथ ही तुम मन लगाकर अपनी पढाई कर रहे होगे . मुझे पिता जी के पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि तुम पढ़ाई में अपना ध्यान न लगाकर अपना अधिक समय मोबाइल स्मार्टफोन में बिता रहे हो .यह अच्छी बात नहीं है राजेश ! तुम्हें बड़ी तकलीफों के साथ इलाहाबाद भेजा गया है तुम्हारी मेडिकल की पढ़ाई व कोचिंग फीस पिता जी कैसे बहन कर रहे हैं ,यह दशा वही जानते हैं स्वयं अपनी इच्छा को मारकर हमारी इच्छाएँ पूर्ति में लगे रहते हैं .उन्होंने तुम्हे इलाहाबाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था ताकि तुम पढ़ लिख कर डॉक्टर बन सको .लेकिन अब ज्ञात हुआ कि तुम अपना अधिक समय फेसबुक ,व्हाट्सएप में बिताते हो इससे तुम्हारी आँखें भी ख़राब होती है ,साथ ही एकाग्रता भी नष्ट होती है तुम्हे मोबाइल इसीलिए दिया गया था ताकि तुम घरवालो व प्रिय जनों से बात कर सको नयी अध्ययन सामग्री व भर्तियों के बारे में सूचना प्राप्त कर सको .लेकिन तुम स्मार्टफोन, अपने समय व पिताजी के धन का दुरुपयोग कर रहे हो.
Explanation:
Hope it will help you
Follow me guys
Answer:
__________
__________ (भाई का पता)
तिथि: __________
प्यारे भाई,
शुभाशीष
सदा ख़ुश रहो।
मैं यहां पर सकुशल हूं और भगवान से आप सब की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। आजकल तुम्हारा पढ़ाई पर जोर होगा। पढ़ाई के साथ साथ तुम्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
इसके लिए तुम्हें समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह अगर तुम समय से उठ जाओ तो इतना समय होता है कि सारे काम समय से हो जाएंगे। उठकर सुबह की सैर करने चले जाओ आकर नहा धो कर पढ़ने बैठ जाओ।
नाश्ता करने के बाद थोड़ी देर आराम करो। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो सारे काम समय पर होते चले जाएंगे।
ईश्वर ने सब के लिए काफी समय का इंतजाम किया है। पर यह तुम पर निर्भर करता है की इस समय का तुम कैसे उपयोग करते हो।
एक बार फिर आशीर्वाद।
तुम्हारा भाई,
_________ (नाम)