Hindi, asked by satendrasingh07, 3 months ago

अपने छोटे भाई को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित सलाह देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
27

अपने छोटे भाई को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित सलाह देते हुए पत्र लिखिए​

विकास नगर ,

शिमला |

दिनांक 19 मार्च , 2022 ,

प्रिय छोटे भाई अंकुश ,              

स्नेह ।

                 आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे । छात्रावास में तुम्हारा मन लग गया होगा। बड़ा भाई होने के नाते मैं तुमसे यह कहना चाहता हूँ कि तुम समय का भरपूर सदुपयोग करना। अपनी परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे से करनी है | परीक्षा का समय होता है , जब अच्छे से पढ़ाई करनी होती है | अच्छे अंक प्राप्त करके तुम , आगे अपनी पसंद के हिसाब पढ़ाई कर सकते है | अपने भविष्य के सपनों को पूरा कर सकते है |तुम्हें अच्छे परीक्षा की तैयारी करनी है | परीक्षा की तैयारी के लिए अपने हिसाब से टाइम-टेबल बना कर तैयारी करनी है   तुम्हें हर विषय की अच्छे से तैयारी करनी है | आशा करता हूँ , तुम मेरी बातों को समझोगे |

तुम्हारा बड़ा भाई ,

दिनेश |

Similar questions