अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के हेतु अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए
Answers
अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के हेतु अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए
वर्मा हॉउस ,
न्यू शिमला सेक्टर-1 ,
शिमला - 171001
प्रिय सोहन ,
हेल्लो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ | मुझे पिता जी ने तुम्हारे बारे में बताया कि तुम आज कल पशु-पक्षियों से बुरा व्यवहार कर रहे हो | उन्हें तंग कर रहे हो , मार रहे हो | एक चिड़िया को तुमने घर में बंद करके रखा था | यह बहुत गलत बात है | हमें उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए | वह हमारे जीवन का हिस्सा है | उन्हें भी हमसे प्यार की उमीद होती है | यदि वह बोल नहीं सकते , इसका यह मतलब नहीं उनके साथ जो मर्ज़ी आए वो करो |
पशु-पक्षियों को आज़ादी प्यारी होती है | उन्हें भी अपनी मर्ज़ी से जीने का हक़ है | आगे से यम कभी भी उन्हें कैद नहीं करोगे ना ही उनके साथ बुरा व्यवहार करोगे | आशा करता हूँ , तुम्हें मेरी बात समझ समझ आई होगी | तुम आगे से उनके प्रति प्रेम भावना रखोगे | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा बड़ा भाई ,
आयुष |
Answer:
अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के हेतु अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए