Hindi, asked by laxmikantpatre76, 10 months ago

अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के हेतु अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
20

अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के हेतु अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए​

वर्मा हॉउस ,

न्यू शिमला सेक्टर-1 ,

शिमला - 171001

प्रिय सोहन ,

     हेल्लो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होगे। इस पत्र के माध्यम से तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ | मुझे पिता जी ने तुम्हारे बारे में बताया कि तुम आज कल पशु-पक्षियों से बुरा व्यवहार कर रहे हो | उन्हें तंग कर रहे हो , मार रहे हो | एक चिड़िया को तुमने घर में बंद करके रखा था | यह बहुत गलत बात है | हमें उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए | वह हमारे जीवन का हिस्सा है | उन्हें भी हमसे प्यार की उमीद होती है | यदि वह बोल नहीं सकते , इसका यह मतलब नहीं उनके साथ जो मर्ज़ी आए वो करो |

    पशु-पक्षियों को आज़ादी प्यारी होती है | उन्हें भी अपनी मर्ज़ी से जीने का हक़ है | आगे से यम कभी भी उन्हें कैद नहीं करोगे ना ही उनके साथ बुरा व्यवहार करोगे | आशा करता हूँ , तुम्हें मेरी बात समझ समझ आई होगी | तुम आगे से उनके प्रति प्रेम भावना रखोगे | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |  

तुम्हारा बड़ा भाई ,

आयुष |

Answered by sangeetadevi3010
1

Answer:

अपने छोटे भाई को पशु पक्षी के हेतु अच्छा व्यवहार करने की सीख देते हुए पत्र लिखिए

Similar questions