Hindi, asked by shashanksoni2630, 13 days ago

अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए, जिसमें कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय बताए​

Answers

Answered by ashishredhu96
8

Answer:

अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए, जिसमें कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय बताए गए हो।

34, रोहित कुंज,

पीतम पुरा,

नयी दिल्ली,

20-4-2021

प्रिय _name _____

हम सभी यहां सकुशल हैं । आशा करता हूं तुम्हारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा । पूरी दुनिया में फैल रही कोविड-19 बीमारी के कारण हम सभी तुम्हारे लिए थोड़े चिंतित थे

यह एक संक्रामक बीमारी है जो कोरोनावायरस के शरीर में प्रवेश करने से फैलती है। जैसा कि तुम जानते ही हो कि इस बीमारी के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन पाया है इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है ।

अति आवश्यक होने पर ही हॉस्टल से बाहर जाना। अनावश्यक वस्तुओं को छूने से बचना और समय-समय पर हाथ धोते रहना या सैनिटाइजर का उपयोग करना। किसी के संपर्क में आने से पहले मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 2 फुट की दूरी बनाए रखने से हम अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते हैं ।

इन सभी सावधानियों के अलावा इस बीमारी से बचने का रामबाण इलाज है -शाकाहारी और स्वास्थ्यवर्धक भोजन खाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना। मां द्वारा बताए गए काढ़े का नियमित रूप से प्रयोग करना और मन लगाकर पढ़ाई करना। मम्मी, पापा और दादी का तुम्हारे लिए आशीर्वाद और मेरी ओर से प्यार।

तुम्हारा बड़ा भाई,

Answered by bhatiamona
4

अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए, जिसमें कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय बताए​ :

1318, न्यू शिमला,

शिमला 171002,

दिनांक 19 मार्च, 2021 ,

प्रिय छोटे भाई रोनित ,

                     रोहित , आशा करता हूँ कि तुम घर स्वस्थ्य होगे | मैं भी अपने स्थान में सुरक्षित हूँ | मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय बताना चाहता हूँ | कोविड-19 की दूसरी लहर आ गई है | यह दूसरी कहर बहुत खतरनाक है | इसके लक्षण भी पहले से बहुत अलग है | इस बारे हमें अपना बहुत ध्यान रखने की जरूरत है | घर से बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं है |

    तुम्हें सबका ध्यान रखना है | बिना काम से बाहर नहीं निकलना है | गर्म पानी पिटे रहना है | सफाई का विशेष ध्यान रखना है | बाहर निकलने सयम मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना है | सामाजिक दूरी का ध्यान रखना है | अपने खाने-पिने का ध्यान रखना |

  आशा करता हूँ तुम मेरी बात को समझोगे | अपना ध्यान रखना | छुट्टियों में मिलते है |

तुम्हारा भाई,

राकेश |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3806225

Apne chote bhai ko marne laga kar padhne ki Salah dete Hue Patra likhiye

Similar questions