अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताएं।
Answers
Answered by
22
Answer:
प्रिय भाई
आशा करता हूं कि तुम अभी ऐसे वक्त में अपना ख्याल रख रहे हो । मै भी यहा ठीक हूं परन्तु मुझे अकेले अभी यहां अच्छा नहीं लग रहा है । फिर भी तुम अपना ख्याल रखना ।अभी के समय में जितनी हो सके उतनी दूरी बनाए रखना किसी से भी ज्यादा मिल कर बात नहीं करना ,दिन भर अपना हाथ धोते रहना और महत्वपर्ण बात यह कि घर से बाहर गलती से व नहीं निकलना । अपना और मम्मी पापा का ख्याल रखना ।
मम्मी और पापा को सादर नमस्कार करना ।
तुम्हारा प्रिय भाई
(अपना नाम)
Explanation:
please follow me and Mark me as brainest
Similar questions