Hindi, asked by svesh2018nambiar, 1 year ago


–अपने छोटे भाई को पत्र लिखते हुए मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए सुझाव दीजिये

Answers

Answered by PravinRatta
58

छोटे भाई को मोबाइल का सदुपयोग बताने के लिए पत्र:-

राधा नगर,

कानपुर

14 जनवरी, 2020

प्रिय छोटू,

काफी दिनों से मैंने तुझे पत्र नहीं लिखा। कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर हर्ष हुआ कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।

मैं तुम्हें पत्र मोबाइल के सदुपयोग बताने के लिए लिख रहा हूं। हर चीज का दो पहलू होता है। एक अच्छा और एक बुरा। मोबाइल का भी दो पहलू है। तुम्हे मोबाइल का सही उपयोग करना चाहिए। तुम इसपर इंटरनेट के सहारे पढ़ने की चीजे खोज सकते हो। कई शिक्षक के वीडियो लेक्चर उपलब्ध होते हैं वो सुनो। इसे शब्दकोश के रूप में भी इस्तेमाल करो।

उम्मीद है तुम मेरी बातें समझोगे और मोबाइल का सदुपयोग करोगे। पत्र लिखते रहना।

तुम्हारा भाई,

रोहन

Similar questions