Hindi, asked by utsav7411, 19 days ago

अपने छोटे भाई को स्कूल में नियमित उपस्थित रहने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by dikshanikam2021
7

Answer:

अली शाह

रामपुर नगर, नाशिक (४१५१०४ )

१२/१२/२०१९

प्रिय भाई ,

तेरी पढ़ाई कैसी चल रही है? अम्मी का कल पत्र मुझे मिला , की तू स्कूल रोज नही जाता। देख, अगर स्कूल नही जायेगा तो तू बड़ा आदमी कैसे बनेगा? और तू तुझे अम्मी और अब्बू का नाम कैसे रोशन करेगा? मुझे पढ़ाई के लिए यहां आकर एक साल हो गया । मैं भी अभी समझ गया कि बढ़ाई का महत्त्व बहुत है। तुझे इसलिए कह रहा हूं तू हर रोज स्कूल जा , पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे । जब तू बड़ा आदमी बनेगा लोग तेरी हर रोज तारीफ करेंगे और तेरा आदर करेंगे। मुझे पता है तू मेरा यह पत्र पड़कर कलसे स्कूल जाएगा।

अम्मी को प्रणाम और अब्बू के तबियत का ध्यान रखो। तुम खूब पढ़ाई करो और अपना ख्याल रखना।

तुम्हारा भाई,

अमीर शाह

Similar questions