Hindi, asked by mc8794508208, 4 days ago

अपने छोटे भाई को संतुलित आहार लेने के बारे में
बताते हुए एक पत्र लिखिए I​

Answers

Answered by krbishnoi46
21

Answer:

आपका पता

दिनांक

प्रिय आपके भाई का नाम,

नमस्ते।

आज ही माता जी का पत्र प्राप्त हुआ. जिसे पढ़ करदःख हुआ कि तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। प्रिय भाई। अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान रखो। परीक्षा निकट है ऐसा न हो कि वर्ष भर की मेहनत बेकार चली जाए।

मेरी राय मानो। प्रात: सुबह उठने की आदत डालो। प्रातः भ्रमण के लिए निकल जाओ। उस समय वायु शुद्ध और प्रदषण रहित होती है जो फेफड़ों में जाकर मनुष्य को स्वस्थ रखती है।

प्रिय भाई तुम अपने खाने-पीने, सोने, पढ़ने और खेलने का ध्यान अवश्य रखो। समय पर किया गया प्रत्येक कार्य सफलता की ओर ले जाता है। भोजन का विशेष ध्यान रखो। भोजन में दध, दही का प्रयोग करो। भोजन नियत समय पर ही करो। इस प्रकार आपका पेट ठीक रहेगा। अनेक रोग पेट के कारण ही लगते हैं। समय पर किया गया भोजन हमें कई रोगों से छुटकारा दिलाता है।

शाम को खेलने के लिए समय निकालो। खेलना भी स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। व्यक्ति के मन के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ्य होना चाहिए। निरोगी ही अपना कार्य भली-भांति कर सकता है।

मुझे पूर्ण आशा है कि तुम मेरी इन बातों की तरफ अवश्य ध्यान दोगे और नियमपूर्वक इनका पालन करोगे। मेरी शुभ कामनाएं आपके साथ हैं।

तुम्हारा भाई

आपका नाम

Similar questions