Hindi, asked by gur92693, 3 months ago

अपने छोटे भाई को समय का सदुपयोग करने के लिए पत्र लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:सकुशल रहो!प्रिय भाई, समय बीत जाने पर वापस नहीं आता। ... अतः समय को कीमती जानकर सारे काम नियमित ढंग से करो और मन लगाकर पढ़ो। हम सबने तुमसे कितनी उम्मीदें लगा रखी हैं, हमारी आशाओं पर पानी मत फेरो। मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरी इन सारी बातों पर ध्यान दोगे और समय का ठीक उपयोग कर, पढ़ाई में मन लगा कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाओगे।

Answered by piyushmishraaa11
5

Answer:

__________

__________ (भाई का पता)

तिथि: __________

प्यारे भाई,

शुभाशीष

सदा ख़ुश रहो।

मैं यहां पर सकुशल हूं और भगवान से आप सब की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। आजकल तुम्हारा पढ़ाई पर जोर होगा। पढ़ाई के साथ साथ तुम्हें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए।

इसके लिए तुम्हें समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह अगर तुम समय से उठ जाओ तो इतना समय होता है कि सारे काम समय से हो जाएंगे। उठकर सुबह की सैर करने चले जाओ आकर नहा धो कर पढ़ने बैठ जाओ।

नाश्ता करने के बाद थोड़ी देर आराम करो। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर सुबह की शुरुआत अच्छी होगी तो सारे काम समय पर होते चले जाएंगे।ईश्वर ने सब के लिए काफी समय का इंतजाम किया है। पर यह तुम पर निर्भर करता है की इस समय का तुम कैसे उपयोग करते हो।

एक बार फिर आशीर्वाद।

तुम्हारा भाई,

_________ (नाम)

Similar questions