Hindi, asked by NISCHAY1094, 3 months ago

अपने छोटे भाई को ठंड से बचने की सलाह देते हुए पत्र लिखें​

Answers

Answered by vikasbarman272
1

छोटे भाई को ठंड से बचने की सलाह देते हुए पत्र

कोलकाता

16 अप्रैल 2003

प्रिय अतुल

शुभाशीष ।

मैं बहुत अच्छा हूँ । आशा करता हूँ कि तुम भी स्वस्थ होंगे । वर्तमान में ठंड का कहर बढ़ गया हैं। दिनप्रतिदिन ठंड बढ़ रही हैं । ठंड के कारण लोग बीमार पड़ रहे है । इस मौसम में सर्दी, जुकाम जैसी बीमारियां आम बात हो गयी हैं । हमेशा स्वेटर पहने रखो । जुराब और टोपी भी पहन लिया करो । जब भी बाहर जाओ पूरा ढककर जाना । बाहर की ठंडी वस्तुओं से परहेज करो । केवल घर का बना भोजन ही खाओ ।

आशा करता हूँ कि तुम्हे मेरी बाते समझ आ रही हैं । मेरी बातो का पालन करो और स्वस्थ रहो ।

सभी को मेरा प्यार और प्रणाम कहना ।

तुम्हारा बड़ा भाई

योगेश शर्मा

For more questions

https://brainly.in/question/36214422

https://brainly.in/question/14404273

#SPJ1

Similar questions
Math, 10 months ago