Hindi, asked by chinmay3141, 4 months ago

अपने छोटे भाई को उसकी शैक्षणिक सफलता पर बधाई देने के लिए पत्र
लिखिए |

Answers

Answered by RONALDO1738
2

Answer:

address you can write your own

Attachments:
Answered by kiranpalkaur93
3

Explanation:

अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र लिखिए।

you can write address ,

date yourself

विषय : अपने छोटे भाई को उसकी परीक्षा में सफलता पर बधाई पत्र

प्रिय अनुज विनजीत ,

तुम्हारा पत्र मिला, जिससे तुम्हारे शानदार परीक्षा परिणाम के बारे में ज्ञात हुआ। यह सुनकर मुझे अत्यंत खुशी हुई। मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। तुमने मन लगाकर साल भर पढ़ाई की इसीलिए तुम्हें यह इनाम मिला।।

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अपने परिश्रम से अपने घर परिवार और माता-पिता का नाम रोशन करोगे।

भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वह आपको भविष्य में भी इसी प्रकार सफल बनाएं। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे। मैंने यह खुशखबरी माताजी और पिताजी को भी दे दी है। मुझे विश्वास है कि भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।

your name

Similar questions