Hindi, asked by rohityadav7281, 4 months ago

अपने छोटे भाई को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने के तरीके बताते हुए पत्र लिखिए.​

Answers

Answered by meenupal495
48

Answer:

623 , सुभाष चंद्र बोस मार्ग ,

नई दिल्ली -1110036

दिनांक : XX मई XX19

प्रिय भाई अरुण,

मधुर स्नेह।

आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और अपने स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होंगे। भाई अरुण मैं आज तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से यह पत्र लिख रहा हूँ। वह यह है कि तुम्हारी परीक्षा का समय पास आ चुका है तो तुम अब तक अपना पढ़ाई पूरी कर चुके होंगे।अब तुम सिर्फ उन सारे प्रश्नों को दोहराने का कार्य शुरू कर दो

और जो तुम्हें कठिन लगे उसके लिए अपने शिक्षक की मदद ले।

मैं आशा करता हूं कि तुम मेरे द्वारा बताए गए तरीके से अवश्य परीक्षा की तैयारी करोगे और अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करोगें।

तुम्हारा भाई

क.ख.ग

Answered by pragatipratap599
4

Answer:

bhai mujhe khud chahie tha isliye maine nahin likha

Similar questions