Hindi, asked by rajugan2003, 10 months ago

अपने छोटे भाई या बहन को साफ़ -सफ़ाई का महत्त्व बताते हुए पत्र लिखिए । ​

Answers

Answered by Anonymous
22

Answer:

दिनांक-

जगह-

Explanation:

मेरी प्यारी बहना

इस पत्र में मैं तुम्हें यह बताना चाहती हूं हमारी जिंदगी में साफ-सफाई का कितना महत्व है जो कि पृथ्वी पर हर इंसान को समझना चाहिए अगर हमारी पृथ्वी पे साफ सफाई नहीं रहेगी तो क्या होगा यह सवाल सबके मन में उठता होगा इसका जवाब मेरे पास है अगर हमारी पृथ्वी पर साफ सफाई नहीं रहेगी तो कई तरह की बीमारियां पैदा होगी और बीमारियां पैदा होगी बहुत लोग पृथ्वी को छोड़कर चले जाएंगे हमें हर जगह साफ सफाई रखनी चाहिए तुम ही सोचो अगर साफ-सफाई नहीं रहेगी बीमारियां पैदा होगी तो तुम रहोगी और कुछ लोगों को तो साफ सफाई बहुत पसंद होती है लेकिन कुछ लोगों को साफ सफाई का महत्व भी नहीं पता ऐसे बहुत से लोग हैं पृथ्वी पर जिसमें तुम भी शामिल होती हो मैं तुम्हारा मजाक नहीं बना रही हूं मैं तुम्हें समझा रही हूं बस तुम्हें यह समझा रहे हो कि हमारे जिंदगी में साफ-सफाई का कितना महत्व है इसलिए आज से तुम भी साफ सफाई का मतलब समझो कि मैं आशा करती हूं कि तुम्हें मेरी बात समझ आई होगी और तुम भी आप से साफ सफाई का महत्व रखो होगी और तुम भी आप से साफ सफाई का महत्व रखो गी

I HOPE THIS ANSWER HELP YOU

Similar questions