Hindi, asked by serahtessalisa, 11 days ago

अपनी छोटी बहन को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई देते हुए पत्र लिखिए .

Don't spam
if u ans I'll mark u brainliest.

Answers

Answered by JohnAlwin
6
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए
Ruchi November 14, 2018 पत्र
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
224, वसंत कुंज,
नई दिल्ली।
प्रिय गौरव,
मधुर स्मृतियाँ।
मैं यहाँ कुशल हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। दो दिन पहले ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अत्यंत प्रसन्न्ता हुई कि तुमने अंतविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरे परिवार व मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। तुम बचपन से ही चित्रकला में रुचि लेते आए हो और अपनी कक्षा में भी सबसे सुंदर चित्र बनाते हो। सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ भी तुम्हारी प्रशंसा करते हैं। तुम्हारी मेहनत व लगन का परिणाम आज तुम्हारे सामने है। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो, मेरी यही
Answered by franktheruler
3

अपनी छोटी बहन को चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई देते हुए पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है

101,

गार्डन व्यू अपार्टमेंट

जुहू रोड,

जुहू,

मुंबई।

दिनांक : 22/8/22

प्रिय बहन ,

दीक्षा

आशा है तुम वहां छात्रावास में सकुशल होगी। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।

आगे समाचार यह है कि पिछले सप्ताह तुम्हारे विद्यालय में जो चित्रकला प्रतियोगिता हुई थी, उसमे तुम प्रथम अाई हो, इसकी सूचना हमें मिली। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आने की तुम्हे बहुत बहुत बधाई हो। घर में भी सब बहुत खुश है, दादी, मां और पिताजी।

तुम्हें बचपन से ही चित्रकला में रुचि रही है , मां जब तुम्हारा हाथ पकड़कर तुम्हे लिखना सिखाती थी, तुम लिखने की बजाय चित्र बना देती थी, कभी नदी, कभी पहाड़ , कभी पेड़ आदि। तुम्हारी इसी रुचि को देखते हुए पिताजी ने तुम्हे आर्ट क्लास में दाखिला दिलवाया। उसके बाद तो तुम्हारी चित्रकला में और निखार अा गया। तुम इसी प्रकार जीवन में आगे बढ़ती रहो तथा तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूरी हो, भगवान से यही प्रार्थना है।

मां और पिताजी की ओर से प्यार।

तुम्हारी बड़ी बहन ,

अ. ब. क

# SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/6158428

https://brainly.in/question/18532409

Similar questions