Hindi, asked by sarikas200p9ybn6, 1 year ago

अपनी छोटी बहन को फैशन से होने वाली हानियों से अवगत करते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by sanjeevnar6
346

मकान नंबर C613

पुरानी बस्ती,

अंधेरी।

दिनांक - 19 फरवरी 2019

प्यारी बहन,

आशा करता हूँ कि तुम तंदुरूस्त होगी। यहां भी सब ठीक है। पिछले माता जी के पत्र में मुझे ज्ञात हुआ कि आजकल तुम पढ़ाई से ज्यादा फ़ैशन में रुचि ले रही हो। माता जी भी इस बात को लेकर काफी चिंतित है। मैं इस पत्र के द्वारा यह समझाना चाहता हूं कि तुम्हें पढ़ने लिखने में ध्यान देना चाहिए। तुम्हें तो मालूम है कि पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है। पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं जानता हूं कि आजकल लोग पढ़ने लिखने से ज्यादा फ़ैशन पर ध्यान दे रहे हैं। मैं तुम्हें फ़ैशन करने से रोक रहा हूँ परन्तु फ़ैशन में ज्यादा रुचि लेना अच्छी बात नहीं है। फ़ैशन में अधिक रुचि तुम्हारी पढ़ाई लिखाई में बाधा बन सकता है। आशा है कि तुम मेरी बातों पर अम्ल करोगी। माता और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा बड़ा भाई,

मनीष

Answered by pradyumnff
3

..........................

Similar questions