Hindi, asked by fluffypr2, 7 months ago

अपनी छोटी बहन के विवाह में शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by manas7083
27

▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣▣

बहन के विवाह पर मित्र को निमंत्रण

पत्रबह न के विवाह पर मित्र को निमंत्रण पत्र |

WZ 155 ,

प्रीतम पूरा,

नई दिल्ली,

प्रिय सखी नीलम,

तुम्हे जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मेरी बहन कविता का विवाह इसी महीने की 22 तारीख को तय हुआ है। में तुम्हे यही बताने के लिए ये पत्र लिख रही हु। मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। यह समारोह 22 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली के बुराड़ी में ट्रिवोली बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा। तुम समय से पहुंच जाना मुझे बड़ी खुशी होगी। हम जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आपकी सम्मानित उपस्थिति के लिए तत्पर हैं।

तुम्हारी मित्र

कनक

❥❥❥BTS AND EXO❥❥❥

Similar questions