Hindi, asked by viku0164, 8 months ago

अपने छुटपन में बच्चे अपनी मां के बहुत करीब होते हैं इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियां बताई गई है ​

Answers

Answered by deepikaarya
20

Answer:

इस कविता में मां व बच्चे की नजदीकी दिखाने के लिए निम्न स्थितियां बताई है - छुटपन में बच्चे अपनी मां की गोद में हीं सोते हैं और परियों की कहानी सुनते हैं, मां के साथ उसका आंचल पकड़कर चलना, मां के द्वारा बच्चे को नहलाना धुलाना, सजना सवांरना, अपने हाथों से खाना खिलाना आदि

Answered by akhilkum307
0

Answer:

बच्चों को अपनी मां के साथ रहना बहुत अच्छा लगता है। इस कविता में बच्चे की मां के साथ नजदीकी की कई स्थितियां बताई हैं। छुटपन में बच्चे अपनी मां की गोद में ही सोते हैं। अपनी मां का आंचल पकड़ कर उसके साथ-साथ फिरते रहते हैं। इसके साथ-साथ बच्चे अपनी मां का हाथ पकड़ कर इधर-उधर घूमते हैं। इस प्रकार बच्चे बचपन में अपनी मां के अधिक करीब रहते हैं।

Similar questions