अपने छुटपन में बच्चे अपनी मां के बहुत करीब होते हैं। इस कविता में नज़दीकी की कौन-कौन सी स्थितियां बताई गई है।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ
Answers
Answered by
86
‘मैं सबसे छोटी होऊं’ सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी एक सुंदर कविता है। इस कविता में कवि ने एक छोटी सी बच्ची के अपनी मां के प्रति लगाव का सुंदर चित्रण किया है। बच्चों को उनका बचपन कितना अधिक प्रिय होता है सुंदर ढंग से बताया गया है। मां का प्यार ,मां का साथ, उसके आंचल की छांव को बच्चा नहीं छोड़ना चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़े होने पर बचपन के साथ-साथ और भी बहुत कुछ छीन जाएगा, इसलिए हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है।
उत्तर :-
इस कविता में मां व बच्चे की नजदीकी दिखाने के लिए निम्न स्थितियां बताई है - छुटपन में बच्चे अपनी मां की गोद में हीं सोते हैं और परियों की कहानी सुनते हैं, मां के साथ उसका आंचल पकड़कर चलना, मां के द्वारा बच्चे को नहलाना धुलाना, सजना सवांरना, अपने हाथों से खाना खिलाना आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
इस कविता में मां व बच्चे की नजदीकी दिखाने के लिए निम्न स्थितियां बताई है - छुटपन में बच्चे अपनी मां की गोद में हीं सोते हैं और परियों की कहानी सुनते हैं, मां के साथ उसका आंचल पकड़कर चलना, मां के द्वारा बच्चे को नहलाना धुलाना, सजना सवांरना, अपने हाथों से खाना खिलाना आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
48
hay!!
Dear friend -
______________________________________________
अपने छुटपन में बच्चे अपनी मां के बहुत करीब होते हैं इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियां बताई गई हैं??
______________________________________
यह कविता सीरीज सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी गई है इस कविता में कवि यह बताता है कि छुटपन में बच्चे अपनी मां के करीब होने के लिए अपनी मां के गोद में ही सोना पसंद करते थे और वह अपनी मां के साथ ही रहते थे जैसे माँ की उंगली पकड़कर चलना मां के हाथों से खाना खाना मां जो भी बच्चों के लिए करती है वह बच्चों को बहुत पसंद आता है
I hope it's help you
Dear friend -
______________________________________________
अपने छुटपन में बच्चे अपनी मां के बहुत करीब होते हैं इस कविता में नजदीकी की कौन-कौन सी स्थितियां बताई गई हैं??
______________________________________
यह कविता सीरीज सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखी गई है इस कविता में कवि यह बताता है कि छुटपन में बच्चे अपनी मां के करीब होने के लिए अपनी मां के गोद में ही सोना पसंद करते थे और वह अपनी मां के साथ ही रहते थे जैसे माँ की उंगली पकड़कर चलना मां के हाथों से खाना खाना मां जो भी बच्चों के लिए करती है वह बच्चों को बहुत पसंद आता है
I hope it's help you
Similar questions