अपना ए०टी०एम० काड खो जाने की सूचना देते हुए बैंक प्रबंधक को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
वापी ब्रांच
गुजरात
विषय – एटीएम कार्ड खो जाने पर
महाशय जी ,
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम .......,......... है और मेरा अकाउंट नंबर : 0................ है | में आपके बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की खाताधारक हूँ | मैं आपको यह बताना चाहती हूँ की, मेरा एटीएम कार्ड कही मार्केट मे खो गया है और मेरा एटीएम कार्ड मुझे वापस नहीं मिला है। अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे खोये हुए कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक कर दिया जाये ताकि उसका कोई गलत उपयोग ना कर पाए। ओर मुझे मेरा नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द दिलवाने की कृपा करावे। इसके लिए मे सदैव आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी विश्वासी
नाम :..................
A /C No.- 0...............
मो – 9.................
(Sign करें )
नोट- मैंने यहाँ उदाहरण के तौर पर अकाउंट न. और बैंक का नाम SBI लिखा है लेकिन आप अपनी Application अपना खुद का अकाउंट न. और जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का नाम ही डाले।