अपने एटीएम कार्ड को फिर से जारी करने के लिए बैंक प्रबंधक को एक पत्र लिखिए |
Answers
Answer:
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक शाखा का पूरा पता)
विषय – ATM कार्ड के लिए आवेदन पत्र.
महोदय,
विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपके बैंक में चालू/बचत खाता हैं जिसकी संख्या 18878791 हैं. बैंक से जुड़े कुछ भी लेन-देन के लिए मुझे हर बार बैंक में आना पड़ता हैं. और रात्रि हो जाने पर बचत खाते से रूपए निकाना भी असंभव होता हैं. इस समस्या के निदान के लिए मैं आपसे अनुग्रह करता हैं कि मुझे बैंक की और से एटीएम उपलब्ध करवाया जाये. बैंक की और से इसका को वार्षिक शुल्क हैं इसे भरने के लिए मैं तैयार हूँ. मैंने सभी जरुरी दस्तावेज एटीएम फॉर्म के साथ संलग्न कर दिए हैं
अतः आपसे निवेदन हैं कि एटीएम जल्द से जल्द प्रदान करे.
धन्यवाद
भवदीय
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.
Explanation:
i hope.it hepls u dear