अपने एटीएम कार्ड को फिर से जारी करने के लिए बैंक प्रबंधन को एक पत्र लिखें
Answers
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ जिसमें मेरी खाता संख्या (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि (कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु अपने खाते का ATM Card चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का ATM Card प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
Answer:
Explanation:
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ बड़ौदा,
ब्रांच – शास्त्री नगर, बरेली।
विषय – अपने एटीएम कार्ड को फिर से जारी करने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं विशाल गुप्ता आपके बैंक का नियमित ग्राहक हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि बैंक की ओर से जारी एटीएम कार्ड मेरे कार्ड की वैध तारीख की समाप्ति हो चुकी है जिस कारण जब मुझे पैसों की आवश्यकता होती है तो मुझे बैंक ही आना पड़ता है। समयाभाव तथा एटीएम कार्ड ना होने के कारण मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे नया एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने की कृपा करें, जिससे मैं अपना कार्य सुचारु रूप से चला सकूं। एटीएम कार्ड जारी करने हेतु जरूरी कागजातों से मुझे अवगत कराने की कृपा करें, ताकि जल्द से जल्द मेरे निवास पते पर नया एटीएम कार्ड जारी किया जा सके। आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।
भवदीय,
विशाल शर्मा,
प्रेमनगर, बरेली।
दिनांक………