Hindi, asked by sourabh9653, 2 days ago

अपनी ग्राम पंचायत के सचिव की ओर से अपने जिला अधिकारी को गांव में फैली मौसमी बीमारियां या मलेरिया डेंगू या चिकनगुनिया के उपचार हेतु चिकित्सकों की टीम भेजने हेतु कार्यालय पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shobhashobha83543
0

Answer:

उनएपआकईपरगअलएऊ से भरा था कि वह एहअन्ल्तत्त्य्ल्ल्् पएउऊएईए से भरा हुआ है और यह भी कहा गया कि वह अपने आप में से एक हैं चंचल है कि वह इस मामले में पुलिस ने एक बार तो ऐसा लगता जैसे कि वह एहअन्ल्तत्त्य्ल्ल्् से भरा है कि वह इस मामले में पुलिस और प्रशासन से एक है और वह इस प्रकार है और प्रशासन को इस बात पर भी

Answered by niteshrajputs995
0

Answer:

अपनी ग्राम पंचायत के सचिव की ओर से अपने जिला अधिकारी को गांव में फैली मौसमी बीमारियां या मलेरिया डेंगू या चिकनगुनिया के उपचार हेतु चिकित्सकों की टीम भेजने हेतु कार्यालय पत्र लिखिए​

Explanation:

प्रति

जिला अधिकारी।

यह आपका ध्यान हमारे इलाके में व्याप्त अत्यंत अस्वच्छ और अस्वच्छ परिस्थितियों की ओर आकर्षित करने के लिए है।

हमारे मोहल्ले की सड़कें गड्ढों और गड्ढों से भरी हुई हैं और ये मच्छरों का प्रजनन स्थल बन गई हैं, जो नाले खोदे गए हैं और ऐसे ही छोड़ दिए गए हैं, वे अब मुहल्ले के घरों से गंदगी और गंदे पानी से बह रहे हैं। कई कॉल नगर पालिका कार्यालय तो बना दिए गए हैं, लेकिन सभी उपेक्षित हैं। कचरा डंपस्टरों में हफ्तों तक सड़ता और बदबूदार रहता है क्योंकि नगरपालिका कचरा ट्रक चालू करने में विफल रहता है।

और इससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बढ़ी हैं।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि प्रभावितों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भेजें।

यह बहुत जरूरी है कि लोगों को उनकी जरूरत हो।

आपसे अनुरोध है कि मामले को तुरंत देखें। हमारे इलाके का दौरा करने से आपको स्थिति का सही आकलन करने में मदद मिलेगी। मुझे आशा है कि आप शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

ईमानदारी से

#SPJ1

Learn more about this topic on:

https://brainly.in/question/49796763

Similar questions