Hindi, asked by srikanthsrikanthredd, 9 months ago

अपनेग्रीष्म काल की छु कियोोंका वर्णन करतेहुए कित्र को पत्र कलखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

सेंट स्टीफन स्कूल

जनकपुरी, नई दिल्ली

दिनांक …..

विषय-शुल्क माफ़ करने के संबंध में

महोदय

निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा छठी ‘ब’ का छात्र हूँ। मेरे पिता जी एक निजी कंपनी में लिपिक के पद पर कार्य करते हैं। उनका वेतन मात्र 8000 रुपये मासिक है जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल से हो पाता है। परिवार में मेरे दादा-दादी जी भी हैं जिनकी जिम्मेदारी भी मेरे पिता पर है। मेरे अलावा मेरे दो भाई-बहन भी पढ़ते हैं। इन परिस्थितियों में मेरे पिता जी मेरा शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं।

 

मान्यवर, मैंने पिछली पाँचवीं कक्षा के सभी वर्गों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। अनेक जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर चुका हूँ। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि मेरा पूरा शुल्क माफ़ करने की कृपा करें ताकि मुझे अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने के लिए विवश न होना पड़े।

आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आजीवन आभारी रहूँगा। सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

राजा

कक्षा छठी ‘ब’ अनुक्रमांक-2

दिनांक ………

Explanation:

please mark brainliest

Similar questions