Hindi, asked by abhay171245, 1 year ago

अपने ग्रीष्मावक
सीमावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की। उस अनुभव का
करते हुए डायरी का एक पृष्ठ लिखिए-​

Answers

Answered by ysushlia811
1

अपने ग्रीष्मावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की, उस अनुभव का वर्णन करते हुए डायरी

मैं आज अपने ग्रीष्मावकाश में बिताए दिनों के बारे में लिख रही हूँ | मुझे ग्रीष्मावकाश सबसे अच्छे और यादगार रहेंगे | ग्रीष्मावकाश में मैंने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की , यह अनुभव मुझे अच्छा लगा | मैं रोज़ उसे पढ़ाती थी | वह बहुत खुश होता था | उसे बहुत अच्छा लगता की कोई उसे पढ़ा रहा है | उसकी ख़ुशी देखकर मुझे भी बहुत ख़ुशी मिलती थी |

वह ख़ुशी से दिन में सुबह और शाम को पढ़ने आता था | यह अवकाश मेरे लिए बहुत अच्छा रहा , मेरी वजह से किसी और ख़ुशी मिली | बच्चे के साथ पता ही नहीं चला कैसे अवकाश खत्म हो गया | यह दिन मुझे हमेशा याद आएंगे |

Similar questions