अपने ग्रीष्मावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की। उस अनुभव का
वर्णन करते हुए डायरी का एक पृष्ठ लिखिए-
Answers
अपने ग्रीष्मावकाश के दौरान आपने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की, उस अनुभव का वर्णन करते हुए डायरी
मैं आज अपने ग्रीष्मावकाश में बिताए दिनों के बारे में लिख रही हूँ | मुझे ग्रीष्मावकाश सबसे अच्छे और यादगार रहेंगे | ग्रीष्मावकाश में मैंने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई में सहायता की , यह अनुभव मुझे अच्छा लगा | मैं रोज़ उसे पढ़ाती थी | वह बहुत खुश होता था | उसे बहुत अच्छा लगता की कोई उसे पढ़ा रहा है | उसकी ख़ुशी देखकर मुझे भी बहुत ख़ुशी मिलती थी |
वह ख़ुशी से दिन में सुबह और शाम को पढ़ने आता था | यह अवकाश मेरे लिए बहुत अच्छा रहा , मेरी वजह से किसी और ख़ुशी मिली | बच्चे के साथ पता ही नहीं चला कैसे अवकाश खत्म हो गया | यह दिन मुझे हमेशा याद आएंगे |
Explanation:
9 नवंबर 2016
मैं उस दिन बाजार से कुछ सामान खरीद कर ला रहा था। कभी रात भी हो चुकी थी, सारे लोग सो चुके थे ,गलियां बिल्कुल शांत थी।
मैं उस शांति को अपने अंदर अनुभव कर सकता था। मैं बस आ ही रहा था तभी मेरी नजर एक बच्चे पर पड़ी जो सड़क के किनारे बनी झोपड़पट्टी के बाहर स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ फटी हुई किताब लेकर पढ़ाई कर रहा था।
मैंने उस बच्चे से पूछा ,क्या करना चाहते हो??
उसके जवाब को सुनकर में हतप्रभ रह गया।
उस बच्चे ने मुझसे कहा बड़े होकर मैं कलाम जैसा बनना चाहता हूं।
मैंने उस दिन निर्णय किया जब तक मैं शहर में हूं इस बच्चे को मैं पढ़ाऊंगा।
फिर मैं हर शाम को वापस आते वक्त उस बच्चे को पढ़ाता था। उस बच्चे का नाम आजाद था।
उस बच्चे को पढ़ाते जो आनंद मुझे मिलता था उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।