अपने गृषमकालिन अवकाश में कौन कौन से कार्य किए इसकी जानकारी अपने बुआ / मौसी या किसी अन्य को पत्र के माध्यम से दीजिए।
Answers
Answer:
Mark me as the brainiest.
Explanation:
१२५, विकासनगर ,
लखनऊ - ७५
दिनांकः २७/११/२०१९
प्रिय बुआ जी ,
सादर चरण स्पर्श। आशा करता हूँ कि आप सपरिवार सकुशल होंगी।पिछले दिनों फूफा जी का पत्र प्राप्त हुआ, जिसमे सब कुछ सकुशल होने का समाचार प्राप्त हुआ। मेरी शीतकालीन छुट्टियाँ २५ दिसम्बर से हो रही है। यह दो सप्ताह तक रहेंगी। जहाँ तक मुझे पता है कि रेखा बहन की छुट्टियाँ भी इसी समय होंगी।
मैं चाहता हूँ कि आप इस शीतकालीन छुट्टियों में रेखा के साथ हमारे घर आये। हम सभी लोग पिकनिक पर जायेंगे ,साथ ही अन्य रमणीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। मेरे विद्यालय द्वारा मुझे भूगोल विषय में परियोजना कार्य दिया गया है ,आप भूगोल विषय में बहुत ही अच्छी रही हो। अतः यह परियोजना कार्य में आपकी सहायता अवश्य लगेगी। आपके हाथ के बनाये व्यंजन भी बहुत स्वादिष्ट होते हैं। आपके घर आने से मुझे स्वादिष्ट पकवान खाने को मिलेंगे। आशा करता हूँ कि आप शीतकालीन छुट्टियों में फूफा जी और रेखा बहन के साथ घर अवश्य आयेंगे ,जिससे छुट्टियाँ यादगार बन जायेगी।
आपका पुत्र
कृषना