Hindi, asked by dk5998129, 1 month ago

अपने गांव की कच्ची गालियां को पक्की करने हेतु अपने नगर पंचायत को पत्र लिखें​

Answers

Answered by saloniss234
0

Explanation:

सेवा में, श्री मान पंचायत मुखिया जी, छठी कलां गाँव, उत्तर प्रदेश, इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र छठी कलां गाँव, गली नंबर 5, की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे गली में पिछले दो हफ्तों से नाली में कूड़ा इकठ्ठा हो जाने के कारण पानी रुका हुआ है। पानी के भराव के कारण गली में आवाजाही में बहुत दिक्कत का सामना करना पद रहा है साथ ही गंदे पानी के कारण क्षेत्र में भयानक बीमारियाँ जैसे मलेरिया, डेंगू आदि का खतरा भी बढ़ने लगा है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप हमारे क्षेत्र की नालियों की सफाई कराएं। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद

Similar questions